इंडोनेशिया में क्षमता से अधिक भरी नौका डूबी, कम से कम 17 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 09:37 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर क्षमता से अधिक भरी नौका डूब गई जिसमें से कम से 17 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। ये लोग ईद मनाने के लिए अपने गृह शहर गए थे और अब वहां से लौट रहे थे।
PunjabKesari
पूर्वी जावा पुलिस के प्रवक्ता फ्रैंस बारुंग मंगेरा ने बताया कि अरीम जया मदुरा द्वीप पर रास गांव से नजदीकी कलिआंगेत जा रही थी लेकिन सोमवार को एक तीन फुट ऊंची लहर की वजह से डूब गई। लकड़ी की नौका में 60 लोग सवार थे जबकि इसकी क्षमता केवल 30 के लिए थी।

मंगेरा ने बताया कि खोज टीमों और स्थानीय मछुआरों ने 39 लोगों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मौसम में सुधार होने के बाद और नौकाओं को खोज अभियान में लगाया गया तथा चार बच्चों समेत कम से कम 17 शवों को बरामद किया गया। वे चार अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News