बांग्लादेश में नौका डूबने कम से कम 17 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:03 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में बुधवार को मदरसा के छात्रों और शिक्षकों सहित करीब 50 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के डूबने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। नेत्रोकोना जिला के मदान उपजिला में यह घटना हुई जब मदरसा के छात्र और अध्यापक स्थानीय पर्यटन स्थल के लिए जा रहे थे। 
PunjabKesari
दमकल केंद्र के प्रमुख अहमदुल कबीर ने बताया कि मदरसा के छात्र और शिक्षकों समेत कुल 48 लोग नौका पर सवार थे। गोविंदश्री के पास यह नौका डूब गई। हादसे के बाद 17 शवों को निकाल लिया गया और एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में 15 पुरूष और दो बच्चियां हैं। 

कबीर ने बताया कि तेज हवाओं के कारण नौका पलट गई। बांग्लादेश में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। नौका के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, लापरवाही से परिचालन के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं। अधिकतर मामलों में पाया जाता है कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। जून में राजधानी ढाका के पास एक नौका के डूब जाने से 32 लोगों की मौत हो गयी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News