जापान में वृद्ध पूर्व सैनिक ने किया आत्मघाती विस्फोट, सुसाइड नोट भी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 06:28 PM (IST)

टोक्यो: जापान के उत्सुनोमिया शहर में रविवार को एक वृद्ध सेवानिवृत्त सैनिक ने एक पार्क में आत्मघाती विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। विस्फोट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन एनएचके ने बताया कि दूसरा विस्फोट पास ही की एक पार्किंग में हुआ। इस विस्फोट से आत्म रक्षा बल के पूर्व सदस्य की मौत हो गई और पार्किंग में आग लग गई। 
 

पुलिस ने बताया कि 72 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक ने अपने घर से आठ किलोमीटर दूर स्थित पार्क में आत्मघाती विस्फोट कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। एक सरकारी समाचार चैनल ने बताया कि घायलों में 14 वर्षीय एक किशोर तथा 64 और 58 वर्षीय पुरुष भी शामिल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


टेलीविजन तस्वीरों में पार्क से 200 मीटर की दूरी पर दो जली हुई कारें और पार्क के किनारे एक जली हुई बेंच नजर आ रही है। इस स्थान पर एक लोक कला महोत्सव का आयोजन हो रहा था। चश्मदीदों ने चैनल को बताया कि उन्हें कई सिलसिलेवार विस्फोटों की तेज आवाजें सुनाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News