चीन के हार्बिन शहर में इमारत में विस्फोट से एक की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 10:58 AM (IST)

बीजिंग: उत्तर-पूर्वी चीन के हार्बिन शहर में एक इमारत में बृहस्पतिवार सुबह हुए एक विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। हार्बिन चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत हेइलोंगजियांग की राजधानी है। सोशल मीडिया में जारी वीडियो में हार्बिन में पांच मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और एक मकान की बालकनी विस्फोट से पूरी तरह उड़ गई।

 

अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोट एक नेचुरल गैस टैंक से होने का संदेह है। ‘जिमू न्यूज' के अनुसार विस्फोट से एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति को एंबुलेंस से ले जाते हुए देखा जा सकता है, वहीं सड़कों पर मलबे का ढेर लगा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक खबर में बताया कि विस्फोट सुबह लगभग सात बजे हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News