न्यूयॉर्क में ब्लैक आउट, 50 हजार लोगों को अंधेरे में बितानी पड़ी रात

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 10:42 AM (IST)

मैनहट्टन: अमरीका में एक बड़ा ब्लैकआऊट हो गया। यहां न्यूयॉर्क का मैनहट्टन पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। अचानक बिजली जाने से करीब 50000 लोगों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। बिजली जाने से शहर में मैट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। 

PunjabKesari
 प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर के कई होॄडग भी बिजली न होने के कारण बंद हो गए। इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क सिटी सबवे ने दी है। हालांकि अधिकारियों की काफी मेहनत के बाद बिजली आ गई। बिजली जाने का एक कारण ट्रांसफार्मर में आग लगना भी बताया जा रहा है। 
PunjabKesari

वहीं बिजली जाने से लोगों को काफी नुक्सान उठाना पड़ा। दफ्तरों में काम रुक गया। कई थिएटर और म्यूजिकल प्ले को अचानक बंद करना पड़ा जिससे लोग काफी नाराज थे। एक मशहूर म्यूजिकल प्ले को तो सड़क पर पूरा किया गया ताकि लोगों की नाराजगी को कम किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News