नीदरलैंड में बर्ड फ्लू, 36000 पक्षियों को मारा गया

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 05:36 PM (IST)

दे हेग: नीदरलैंड के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के फैलने का पता लगने बाद 36,000 से ज्यादा पक्षियों का वध किया गया है। कृषि मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया कि ग्रोनिंगन प्रांत के ओल्डीकर्क के एक फार्म में बर्ड फ्लू के एच5 प्रकार का प्रकोप हुआ है।

मंत्रालय ने कहा कि यह संभवत: रोग का सबसे ज्यादा खतरनाक प्रकार है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंत्रालय ने फार्म के 10 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री, अंडों, मांस और खाद को लाने-जाने पर तत्काल रोक लगा दी है।

सरकार ने आदेश दिया था कि पोल्ट्री फार्म दिसंबर से ही पक्षियों को अंदर रखें, तब एक अन्य फार्म में बर्ड फ्लू का प्रकोप हुआ था और 16,000 पक्षियों को मारना पड़ा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News