इक्वेटोरियल गिनी : सिविल सेवक के यौन संबंधों के 400 से अधिक सेक्स टेप से बड़ा विवाद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 12:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क : इक्वेटोरियल गिनी में एक सरकारी अधिकारी के सैकड़ों यौन संबंधों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इन वीडियो में राष्ट्रीय वित्तीय जांच एजेंसी (एएनआईएफ) के विवाहित निदेशक, बाल्टासर एबांग एंगोंगा, अपने कार्यालय में विभिन्न महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कुछ प्रमुख अधिकारियों की पत्नियाँ भी शामिल हैं।

सोमवार को, देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो न्गुएमा ओबियांग मंगुए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर घोषणा की कि सरकार सभी सिविल सेवकों को जिनका संबंध मंत्रालयों में यौन गतिविधियों से पाया जाएगा, उन्हें तुरंत निलंबित कर देगी, क्योंकि यह आचार संहिता और सार्वजनिक नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है।

यह पहली बार नहीं है जब इक्वेटोरियल गिनी में सिविल सेवकों से जुड़े सेक्स वीडियो लीक हुए हों, लेकिन इस बार अधिकारी के खिलाफ समाज में गहरा विरोध और बदनामी होने की वजह से मामला बहुत बड़े स्तर पर फैल गया है। इससे पहले, उपराष्ट्रपति ओबियांग ने दूरसंचार मंत्रालय को आदेश दिया था कि सोशल मीडिया पर फैल रहे इन अश्लील वीडियो के प्रसार को रोकने के लिए वे 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News