19 अप्रैल को धरती के नजदीक आएगा ये क्षुद्र ग्रह

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 03:46 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा ने आज कहा कि 19 अप्रैल को एक बड़ा क्षुद्रग्रह धरती के पास से करीब 18 लाख किलोमीटर की दूरी से सुरक्षित गुजरेगा । यद्यपि इस क्षुद्रग्रह के धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इस आकार के क्षुद्रग्रह का धरती के पास से गुजरना महत्वपूर्ण होगा। क्षुद्रग्रह नाम का 2014 जे.ओ 25 है जिसकी खोज मई 2014 में अमरीका के एरिजोना में कैटालिना स्काई सर्वे के खगोलविदों ने की थी। क्षुद्रग्रह आकार में लगभग 650 मीटर का है।

इस समय इसके भौतिक गुणों के बारे में बहुत कम जबकि इसके प्रक्षेप पथ के बारे में काफी जानकारी है । क्षुद्रग्रह सूर्य की दिशा से पृथ्वी के नजदीक आएगा और 19 अप्रैल के बाद रात के समय आकाश में देखा जा सकेगा । अगली बार लगभग इस आकार का क्षुद्रग्रह 2027 में गुजरेगा । 800 मीटर चौड़ा यह क्षुद्रग्रह धरती से एक चंद, दूरी लगभग 3,80,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।

आगामी 19 अप्रैल की घटना इस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी। विश्वभर में खगोल विज्ञानियों की योजना दूरबीनों से इसका अध्ययन करने की है, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक पता चल सके। पिछले 400 साल में यह क्षुद्रग्रह धरती के इतना नजदीक नहीं आया है और अब कम से कम अगले 500 वर्षों मेंं धरती के इतना नजदीक आएगा।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News