लैपटॉप से खुला राजः US राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे हंटर ने बुलाई कालगर्ल, पिता के खाते से दिए 18.55 लाख रुपए !

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 06:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन में एक समानता है कि दोनों ही अक्सर विवादों में रहते हैं । अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में  रहने वाले ट्रंप की तरह ही हंटर भी उनके जैसे मिजाल वाले ही हैं। निजी संबंधों को लेकर विवादों में  रहने वाले हंटर बाइडेन को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। विदेशी मीडिया के मुताबिक हंटर बाइडेन ने गलत से एक रूसी वैश्या को अपने पिता के अकाउंट से 25 हजार डॉलर यानी करीब 18 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान किया था।

 

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक मई 2018 में हंटर ने रूस की मराल्ड फैंटेसी गर्ल्स (Emerald Fantasy Girls) एजेंसी से याना नामकी वैश्या को बुलाया था। हंटर ने याना को मेसेज भेजकर पूछा था कि वह शैटो मारमोंटे होटल में हैं और क्या वह अभी उपलब्ध हैं। याना होटल पहुंची दोनों ने सेक्स किया, वोडका पी और फिर पॉर्न वीडियो भी बनाया। इसके बाद कॉल गर्ल के लिए पेमेंट हंटर ने अपने पिता जो बाइडेन के खाते से की थी। सभी मेसेज, तस्वीरें हंटर बाइडेन के लैपटॉप में सेव थीं। हंटर अपने लैपटॉप को किसी डायरी की तरह ही रखते थे, जिसमें वह हर ईमेल और टेक्स्ट मेसेज में हुई बातचीत, फाइनेंशियल रिकॉर्ड वगैरह सेव रखते थे। हंटर अपना यह लैपटॉप डेलवेयर रिपेयर शॉप पर भूल गए थे और इस तरह से यह अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के हाथ लगा।

 

खबर के मुताबिक  याना अगले कुछ दिनों तक हंटर के साथ ही रही और उसने अपनी पेमेंट की मांग की। हालांकि, हंटर के डेबिट कार्ड काम नहीं कर रहे थे और याना भी अपने 8 हजार डॉलर लिए बिना जाने को तैयार नहीं थी।  24 मई की सुबह हंटर ने अपने कैश ट्रांसफर ऐप Zelle में Gulnora नाम की महिला को जोड़ा। यह महिला याना की बॉस थी।हंटर ने गुलनोरा के अकाउंट में 8 हजार डॉलर ट्रांसफर किए लेकिन वह भी नहीं हुए। इसके कुछ ही मिनट बाद फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Wells Fargo ने हंटर को फ्रॉड डिटेक्शन अलर्ट भेजा। इसके बाद याना ने भी 8 हजार डॉलर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हो सका।

 

याना वापस चली गई लेकिन जब हंटर सोकर उठे तब तक उनके बैंक अकाउंट खाली हो चुके थे। कंप्यूटर में सेव रसीदों से पता लगता है कि जो ट्रांजेक्शन फेल हुए थे वह असल में हो चुके थे और पैसा ट्रांसफर हो गया था। पहला 8000 डॉलर, इसके बाद 2000 डॉलर, फिर 3500 डॉलर, एक बार फिर से 8000 डॉलर और आखिरी में 3500 डॉलर...बारी-बारी करते हुए एक घंटे के अंदर 25000 डॉलर हंटर के अकाउंट से ट्रांसफर हो चुके थे। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही याना ने हंटर को मेसेज किया। याना ने लिखा, 'मेरे अकाउंट में कई बार पैसे आए हैं। बीती रात से अब तक 19500 डॉलर आ चुके हैं। जब मुझसे मिलना चाहो फिर से मिलना ताकि मैं तुम्हें ये लौटा सकूं। अच्छा होगा अगर तुम मुझे मेरे निजी नंबर पर कॉल करोगे।' हालांकि, इसके बाद याना का नंबर बंद हो गया और Emerald Fantasy Girls एजेंसी भी बंद हो चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News