बाइडेन ने शिंजो आबे की हत्या पर रोष जताया, हिंद-प्रशांत पर उनके दृष्टिकोण की सराहना की
punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 11:33 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि ‘‘मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के उनके दृष्टिकोण को बरकरार रखा जाएगा।'' बाइडेन ने रेखांकित किया कि बंदूक हिंसा हमेशा उन समुदायों पर गहरा निशान छोड़ती है, जो इससे प्रभावित होते हैं।
I am stunned, outraged, and deeply saddened by the news that my friend Abe Shinzo, former Prime Minister of Japan, was shot and killed. He was a champion of the friendship between our people.
— President Biden (@POTUS) July 8, 2022
The United States stands with Japan in this moment of grief.
बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस खबर से स्तब्ध, आक्रोशित और बेहद दुखी हूं कि मेरे मित्र जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जापान के लिए और उन्हें जानने वाले सभी के लिए एक त्रासदी है।'' बाइडेन ने कहा कि उन्हें जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे के साथ निकटता से काम करने का मौका मिला। बाइडेन ने कहा, ‘‘आबे हमारे राष्ट्रों के बीच गठबंधन और हमारे लोगों के बीच दोस्ती तथा ‘‘मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत की अवधारणा को कायम रखने के मुखर पैराकार थे।''
अमेरिका में हालिया समय में गोलीबारी की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में बाइडेन ने कहा, ‘‘बंदूक की हिंसा हमेशा इससे प्रभावित समुदायों पर गहरा निशान छोड़ती है।'' बाइडेन ने कहा कि घटना के बारे में कई तथ्य अभी ज्ञात नहीं हैं लेकिन ‘‘हम जानते हैं कि हिंसक हमले कभी भी स्वीकार्य नहीं होते हैं और यह कि बंदूक हिंसा हमेशा इससे प्रभावित समुदायों पर एक गहरा निशान छोड़ती है।'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आबे ने हमेशा जापानी लोगों की बहुत परवाह की और उनकी सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
बाइडेन ने कहा, ‘‘जिस समय उन पर हमला किया गया था, वह लोकतंत्र के कार्य में लगे हुए थे।'' बाइडेन ने कहा कि दुख की इस घड़ी में अमेरिका जापान के साथ खड़ा है और उन्होंने आबे के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भी आबे को अमेरिका का घनिष्ठ मित्र बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका-जापान के रिश्ते बेहद प्रगाढ़ हुए।