चीन के स्कूलों व विश्वविद्यालय में कोविड मामले सामने आने के बाद बीजिंग में अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 12:07 PM (IST)
बीजिंगः चीन की राजधानी बीजिंग में एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से तीन मामले एक हाई स्कूल और बाकी एक विश्वविद्यालय में सामने आए। आधिकारिक मीडिया की खबर के अनुसार, बढ़ते नए मामलों के मद्देनजर बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शनिवार को आगामी मध्य शरद ऋतु उत्सव की छुट्टी के दौरान जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होने बचने को कहा है।
‘बीजिंग म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन' के अनुसार, बीजिंग के हाइडियन जिले में सामुदायिक स्तर पर तीन मामले सामने आए। इस बीच, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोविड-19 के स्थानीय स्तर पर 241 नए मामले सामने आए। इनमें से भूकंप प्रभावित सिचुआन प्रांत में 69 मामले सामने आए। वहीं, 1,093 ऐसे लोग संक्रमित पाए गए जिनमे संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। गौरतलब है कि सिचुआन प्रांत में आए भयानक भूकंप में अभी तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 अन्य लोग अब भी लापता हैं।