सोशल मीडिया पर छाई पाक की महिला पुलिस अधिकारी, बहादुरी नहीं कुछ और है वजह

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 10:42 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान की एक  पुलिस अधिकारी आज कल खूब सुर्खियां बटोर रही है। लाहौर में पुलिस अधिकारी अनूश मसूद चौधरी देश ही नहीं पड़ोस में भी काफी चर्चा में हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वह अपनी बहादुरी की वजह से चर्चा में हैं, तो आप गलत हैं। अनूश की तस्वीरें उनकी खूबसूरती की वजह से आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
PunjabKesari
अनूश पाकिस्तान पुलिस में अधिकारी हैं। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पहली महिला ASP (असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) है। फिलहाल पर लाहौर में एसपी हैं। वह इस शहर की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने सीसीएस (सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस) की परीक्षा के 40वें कॉमन बैच को क्लीयर किया। अनूश ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और पुलिस में भर्ती होने से पहले वह डॉक्टरी कर रही थीं। अनूश मेडिसिन में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।

PunjabKesari
साल 2011 में CCSमें चुने जाने के बाद उनकी ट्रेनिंग एबटाबाद के पुलिस ट्रेंनिंग सेंटर में हुई। इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग लाहौर में हुई। अनूश फिलहाल लाहौर में कैंट डिविजन में क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में इनवेस्टिगेशन सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट पर काम कर रही हैं। उनके पति भी पुलिस में ही काम करते हैं। अनूश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान पुलिस में सिर्फ 0.89% महिलाएं हैं। वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा से संख्या में महिलाएं पुलिस में आएं। इसी वजह से उन्होंने पुलिस की नौकरी को वरीयता दी। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News