बांग्लादेश: बुद्धिजीवियों पर हमले जारी, प्रोफेसर को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2016 - 04:47 PM (IST)

ढाका : पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों ने एक प्रोफेसर की आज सुबह उसके घर के निकट हत्या कर दी । मुस्लिम बहुल देश में ब्लॉगर्स, बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर हमलों की श्रृंखला में यह एक ताजा घटना है । पुलिस ने बताया कि राजशाही शहर में राजशाही यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एएफएम रेजाउल करीम सिद्दीकी (58) की उनके आवास से करीब 50 मीटर से कम दूरी पर हत्या कर दी गई ।

स्थानीय थाना के प्रभारी शहादत हुसैन ने फोन पर बताया, ‘‘सुबह करीब साढे सात बजे हमलावरों ने प्रोफेसर पर पीछे से धारदार हथियारों से उस समय वार किया जब वह अपने घर से टहल कर विश्वविद्यालय परिसर की आेर जा रहे थे ।’’ उन्होंने बताया कि अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर की तत्काल मौत हो गई और उनकी मौत के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए । राजशाही थाना के पुलिस आयुक्त मोहम्मद शमसुद्दीन ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि ‘‘हत्या के तरीके से लगता है कि यह आतंकवादियों का एक कृत्य हो सकता है ।’’ उन्होंने बताया कि प्रोफेसर के गर्दन पर कम से कम तीन बार हमला किया गया है और वह 70-80 प्रतिशत कट गई है । उन्होंने बताया कि हमले की प्रकृति से एेसा प्रतीत होता है कि यह अतिवादी संगठनों का काम है । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News