बांग्लादेश ने पासपोर्ट में इजराइल को लेकर लिखवाया यह वाक्य, दुनिया रह गई हैरान !

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:50 AM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश ने गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के बीच अपने पासपोर्ट पर फिर से ‘‘इजराइल को छोड़कर'' शब्द लिखने शुरू कर दिए हैं यानी उसके नागरिक इजराइल की यात्रा नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस' की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को विदेश जाने वाले नागरिकों के आधिकारिक यात्रा परमिट में यह वाक्य फिर से लिखने का निर्देश दिया कि ‘‘यह पासपोर्ट इजराइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है''।

ये भी पढ़ेंः-17 साल के किशोर ने ट्रंप को मारने के लिए की अपने माता-पिता की हत्या !
 

गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘हमने सात अप्रैल को पत्र (निर्देश) जारी किया था।'' यह जानकारी सार्वजनिक किए जाने से एक दिन पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में इजराइली कार्रवाई की निंदा करने के लिए फलस्तीनी झंडे लेकर राजधानी में रैली निकाली थी और ‘‘आजाद फलस्तीन'' के नारे लगाए थे। अब अपदस्थ की जा चुकीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में 2021 में ‘‘इजराइल को छोड़कर सभी देशों के लिए वैध'' वाक्यांश को हटा दिया गया था। उस समय प्राधिकारियों ने कहा था कि दस्तावेज के अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए इस वाक्यांश को पासपोर्ट से हटाया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News