बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने असम के नए मुख्यमंत्री सरमा को दी बधाई
punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 08:47 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिमंत बिस्व सरमा को असम का नया मुख्यमंत्री बनने पर शुक्रवार को बधाई दी। उन्होंने राज्य को पड़ोसी देश के विकास से भी लाभ प्राप्त करने का न्योता दिया। सरमा ने सोमवार को असम के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
Bangladesh PM Sheikh Hasina invited Assam to reap benefits from Bangladesh's growth trajectory in view of warmth-depth-diversity of Bangladesh-India relationships while congratulating Himanta Biswa Sarma as new CM of Assam: Ministry of Foreign Affairs, Bangladesh pic.twitter.com/bwQXyJ5BJ0
— ANI (@ANI) May 14, 2021
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ बांग्लादेश-भारत के बीच गहरे और विविधतापूर्ण संबंधों के मद्देनजर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय राज्य असम को पड़ोसी देश के विकास से लाभ लेने का न्योता दिया। इसके साथ ही उन्होंने हिमंत बिस्व सरमा को असम का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और इस बहुलतावादी राज्य के सफल नेतृत्व की कामना की।''
इसके जवाब में सरमा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री हसीना की शुभकामनाओं को महत्व देते हैं। सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘असम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि को बढ़ाने को प्रतिबद्ध है जिन्होंने हाल में बांग्लादेश में कहा था कि ‘ भारत और बांग्लादेश को आगे बढ़ने दें'। हम साझा तौर पर आगे बढ़ना जारी रहेंगे।''