बांग्लादेशः रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का दौरा करेंगे म्यामां सरकार के मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 05:12 PM (IST)

ढाकाः म्यामां सरकार के एक मंत्री बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणाॢथयों के शिविरों का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। म्यामां की सेना की ओर से करीब सात लाख रोहिंग्या मुस्लिमों को अपने देश की सीमा से बाहर करने के बाद यह पहला ऐसा दौरा है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की कि म्यामां के समाज कल्याण, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विन म्यात आय शिविरों का दौरा करेंगे जहां कुल 10 लाख रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं। विदेश मंत्रालय में महानिदेशक तारिक मुहम्मद ने एएफपी से कहा उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं है। म्यामां के मंत्री का दौरा 11 या 12 अप्रैल को होने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News