ट्रंप के फैसले से मुसीबत में फंसा बांग्लादेश, हजारों लोग हुए बेरोजगार
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 02:36 PM (IST)
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सरकार ने बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी है, जिसके कारण वहां की कई एजेंसियां अपने दफ्तर बंद कर रही हैं और हजारों कर्मचारियों को निकाल रही हैं।हाल ही में, एक प्रमुख एजेंसी ने अचानक अपनी सेवाएं बंद करने का एलान किया और 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया। इसके अलावा, कई अन्य एजेंसियां भी इसी संकट का सामना कर रही हैं।
अमेरिकी सहायता बंद होने का सबसे बड़ा असर बांग्लादेश के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च (ICDDR) पर पड़ा है। इस संस्थान ने 1000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया, जो यूएसएआईडी के फंड से चलने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे। ICDDR के सीनियर मैनेजर ए.के.एम. तारिफुल इस्लाम खान ने बताया कि अमेरिकी सरकार के फंड रोकने के बाद, अब उनके पास नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए कोई फंड नहीं है और कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है।
बांग्लादेश में 60 से ज्यादा NGOs अमेरिकी सहायता पर निर्भर थीं, जिनके लिए अब वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया है। इन संगठनों को कर्मचारियों को वेतन देने में कठिनाई हो रही है, जिससे लाखों लोग बेरोजगार होने के कगार पर हैं।