बांगलादेश में आम चुनाव के लिए सख्त पहरे में मतदान, हिंसा में 10 की मौत कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 04:01 PM (IST)

ढाकाः साल 2018 का अंतिम दिन बांग्लादेश की राजनीति में इतिहास में दर्ज हो गया । यहां 300 में से 299 संसदीय सीटों पर हो रहे आम चुनावों के लिए आज सख्त पहरे में मतदान शुरू हो गया।  सरकार की ओर से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश में अवामी लीग और 'बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी'  (BNP) समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 10 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए । 
PunjabKesari
मतदान केंद्रों और उसके आसपास की सुरक्षा के लिए करीब 6  लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। चुनाव में करीब 1,848 प्रत्याशी मैदान में है। देशभर में 40,183 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें 10 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के आरोप लगते रहे हैं।
PunjabKesari
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुबह ढाका में अपना वोट डाला। उन्होंने एक बार फिर जीत का दावा किया है। बता दें कि चुनाव में आवामी लीग की प्रमुख और प्रधानमंत्री शेख हसीना चौथी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में है। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी 'बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी' की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता होने के चलते चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित हैं। वह जेल में सजा काट रही हैं।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आशंका जताई है कि अपनी हार से बचने के लिए विपक्षी बीएनपी चुनाव का बहिष्कार कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में वह चाहती हैं कि उनके व अन्य पार्टी के प्रत्याशी मतदान जारी रहने दें। गौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच उपद्रवियों द्वारा तीन हिंदू घरों में आग लगा दिए जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रति अधिक सचेत रहने को कहा गया है।
PunjabKesari
बांग्लादेश की टेलीकॉम नियामक ने मतदान के दौरान रविवार की आधी रात तक हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले गत गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक करीब दस घंटों के लिए 3जी व 4जी इंटरनेट सेवाएं बंद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News