बांग्लादेश: ढाका में ISKCON मंदिर पर हमला, भीड़ ने की तोड़फोड़...कई जख्मी

punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2022 - 11:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमले का मामला सामने आया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित ISKCON राधाकांता मंदिर पर गुरुवार शाम को भीड़ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की और यहां रखीं कीमतीं वस्तुएं लूट कर ले गए। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में शाम 7 बजे यह हमला हुआ।

 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर पर हमला हुआ है। इससे पहले पिछले साल नवरात्रि पर हिंदुओं के खिलाफ अफवाह फैलाकर दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अधिकारों पर काम कर रही संस्था AKS के अनुसार पिछले 9 साल में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को 3679 बार हमलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान 1678 मामले धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ और हथियारबंद हमलों के सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News