Bangladesh: हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों की सरकार से 11 सूत्रीय मांग, नौकरी और आर्थिक मदद प्रमुख मुद्दे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 06:00 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों ने जल्द गठित होने वाली अंतरिम सरकार के समक्ष मंगलवार को नौकरी एवं पुनर्वास समेत 11 सूत्री मांगें रखीं। बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई, जिनमें अधिकतर छात्र प्रदर्शनकारी हैं। 

आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान घायल और मारे गए लोगों के संबंध में बनी समिति के संयोजक हारुन-उर रशीद द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में कहा गया है कि हिंसा में घायल और मारे गए छात्रों, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के परिवारों पर सटीक डेटा एकत्र करने के लिए एक पहल की गई है। 

ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के लिए 11 सूत्री मांगें रखी गई हैं, जिनमें ‘फूड-कार्ड' कार्यक्रम के तहत आयु के आधार पर स्नातकोत्तर तक के सभी छात्रों को 2,000-3,000 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) प्रति माह अनुदान देना, नौकरी के इच्छुक लोगों को 3,000 टका बेरोजगारी भत्ता देना और प्रभावित परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करना शामिल है। मांगों में निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों को सीधे सरकारी छात्रवृत्ति देना और शेख हसीना परिवार के विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर स्थापित शैक्षणिक संस्थान का नाम बदलना भी शामिल है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News