ट्रेन हाईजैक पर पूर्व आर्मी अफसर ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- झूठ बोल रही सेना और सरकार
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:24 PM (IST)

Peshawar: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना ने पाकिस्तानी सेना और सरकार की पोल खोल दी है। सेना ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद सिर्फ 4 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने इसे झूठ करार देते हुए कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया । उधर, बलूचिस्तान में जारी विद्रोह के बीच बलूच नेता मामा कदीर बलूच ने एक बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर 150 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।
ये भी पढ़ेंः- 22 वर्षीय छात्रा ने वर्जिनिटी की नीलाम, इस एक्टर ने करोड़ों रुपए में जीती बोली ! सोशल मीडिया पर मचा तहलका
यह घटना तब हुई जब ये सैनिक ईद की छुट्टियों पर घर लौट रहे थे। मामा कदीर बलूच के अनुसार, विद्रोहियों को सूचना मिली थी कि कई पाकिस्तानी सैन्यकर्मी जाफर एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि इस ऑपरेशन में 33 हमलावरों को मार गिराया गया, 346 बंधकों को बचा लिया गया और सिर्फ 4 सैनिक शहीद हुए । लेकिन आदिल रजा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि BLA ने 100 से ज्यादा सैनिकों को मारा और 20 हाई-रैंकिंग अफसरों को बंधक बना लिया । रजा के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन पूरी तरह विफल रहा । उन्होंने दावा किया कि BLA के लड़ाके ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही बंधकों को लेकर फरार हो चुके थे । कुछ सैनिकों को बचाया भी गया, लेकिन उनमें से अधिकतर घायल थे।
ये भी पढ़ेंः-खुदाई दौरान अंकोर मंदिर में बुद्ध की प्राचीन मूर्ति के 29 टुकड़े मिले, 100 साल पहले मिले सिर से जोड़ा धड़ !
जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर शहबाज शरीफ सरकार की चुप्पी को लेकर विपक्ष ने तीखी आलोचना की। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान ने कहा, "बलूचिस्तान में आतंक का तांडव चल रहा है और सरकार मौन है। सुरक्षा एजेंसियां विपक्षी नेताओं को दबाने में लगी हैं, जबकि आतंकवादियों को खुली छूट दी जा रही है।" जाफर एक्सप्रेस हाईजैक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की भारी विफलता माना जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे 50 से ज्यादा हथियारबंद आतंकवादी ट्रेन पर हमला करने में सफल रहे और सेना को भनक तक नहीं लगी। बलूच लिबरेशन आर्मी के बढ़ते हमलों ने पाकिस्तान के लिए नया सिरदर्द खड़ा कर दिया है। सरकार की निष्क्रियता और सेना की असफलता ने हालात को और बिगाड़ दिया है।