छात्रों से गणित के होमवर्क में पूछे एेसे गंदे सवाल, अभिभावक भड़के

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 12:48 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राज्य पेन्सिलवेनिया के एक स्कूल में छात्रों से गणित के होमवर्क में यौन उत्पीड़न से जुड़े व गंदे सवाल पूछे गए जिससे अभिभावक भड़क गए। सवाल पूछा गया कि, "एंजेलो का 8 साल की उम्र में किसने यौन उत्पीड़न किया जिससे कि उनकी कैरियर की दिशा बदल गई और वो लिखने के लिए प्रेरित हुई।"

छात्रों को अल्जबरा के फॉर्मूला का इस्तेमाल करके सवालों को हल करने का असाइनमेंट दिया गया था।छात्रों के माता-पिता ने स्कूल के अधिकारियों से इस होमवर्क को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इसी होमवर्क में एक और सवाल कुछ इसी तरह का है जो गणित के असाइनमेंट से अलग है। इस दूसरे सवाल में एक अकेली महिला का जिक्र किया गया है जो अपने बेटे को पालने के लिए वेश्यावृति या इससे जुड़ी काम करती है।

ये सवाल मशहूर अमरीकी लेखिका माया एंजेलो की ज़िंदगी पर आधारित हैं लेकिन छात्रों के मां-बाप ने शिकायत दर्ज की है कि ये सवाल नाबालिग बच्चों के उचित नहीं है या इनका गणित से कोई लेना-देना नहीं है।2 साल पहले भी फ्लोरिडा के एक स्कूल में यही असाइनमैंट दिया गया था और इस पर उस वक़्त भी विवाद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News