'' नाराजगी के बावजूद आस्ट्रेलियाई सरकार पूरा करेगी कार्यकाल''

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 12:44 PM (IST)

सिडनीः महत्वपूर्ण सिडनी उपचुनाव में मतदाताओं की सामने आई नाराजगी के बाद आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी भले ही यह बहुमत खोने की कगार पर आ गई है। देश में सत्ता संभाले लिबरल नेशनल गठबंधन को संसद में एक सीट से बहुमत मिला हुआ है और अब ऐसा लग रहा है कि वह अल्पमत की ओर बढ़ गई है।

मॉरीसन ने स्वीकार किया कि मतदाता उनके प्रति नाराज हैं लेकिन वे सरकार में बने रहेंगे चाहें उनका गठबंधन अल्पमत की सरकार ही क्यों न बन जाए। मॉरीसन ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई लोग आशा रखते हैं कि उनका गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा। हम अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए निर्वाचित हुए हैं और हम ऐसा ही करने जा रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News