IS में लड़ाके भर्ती करने वाले भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई आतंकी की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 06:58 PM (IST)

मेलबर्न: आईएस में लोगों की भर्ती करने वाला एवं आस्ट्रेलिया का सर्वाधिक वांछित भारतीय मूल का आतंकवादी नील प्रकाश इराक में अमरीकी सैन्य हवाई हमलों में मारा गया । अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने अमरीका से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए बताया कि वाशिंगटन ने कैनबरा को सूचित किया कि प्रकाश 29 अप्रैल को इराक के मोसुल में मारा गया । सीनेटर ने कल कहा कि नील प्रकाश पश्चिम एशिया में आस्ट्रेलिया की दृष्टि से सबसे अधिक वांछित आतंकवादी था । वह एक एेसा आतंकवादी था जो आस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकवादी हमलों को सक्रिय रूप से भड़का रहा था ।

ब्रांडिस ने कहा कि आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने यह पता लगाने में अमरीकी सहयोगियों को मदद की कि प्रकाश मोसुल में कहां है । प्रकाश फिजी-भारतीय एवं कम्बोडियाई पृष्ठभूमि का आस्ट्रेलियाई था । उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने प्रकाश की पहचान करने और यह पता लगाने में अमरीका के साथ सहयोग किया कि वह कहां है ।’’ ब्रांडिस ने कहा कि प्रकाश ‘‘सबसे खतरनाक आस्ट्रेलियाई’’ था और मेलबर्न एवं सिडनी में भी उसका नेटवर्क था । ‘‘वह आतंकवादियों की भर्ती में अत्यधिक सक्रियता के साथ शामिल था ।’’ प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने प्रकाश की मौत को ‘‘बहुत बहुत सकारात्मक’’ घटना करार दिया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News