सब-अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन बंद करने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 01:26 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया पर्यावरण संबंधी प्रभावों और पुराने पड़ते ढांचे को देखते हुए मैकक्वेरी द्वीप पर स्थित अपना स्थाई स्टेशन बंद करेगा । करीब सात दशक पहले इस सब-अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन की स्थापना की गई थी । मैकक्वेरी द्वीप ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिक के बीच स्थित है ।

ऑस्ट्रेलियन अंटार्कटिक डिवीजन(एएडी) ने बताया कि एक स्वतंत्र इंजीनियरिंग जांच में स्टेशन को लेकर सुरक्षा, पर्यावरण और समुद्र में सैलाब सेे संबंधित बढ़ते जोखिम को रेखांकित किया गया जिसके बाद यह फैसला किया गया । सरकारी एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थाई मौजूदगी हटाना द्वीप पर मानव प्रभावों को कम से कम करने की दिशा में एक और कदम होगा ।’’ एएडी के निदेशक निक गेल्स ने कहा कि डिवीजन इसकी जगह अब अंटार्कटिक महाद्वीप के अपने अभियानों पर ध्यान देगा । अंटार्कटिक में देश के तीन शिविर- डेविस, कैसी और मॉसन हैं। अंटार्कटिक में अमरीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस और अजेंटीना सहित करीब 30 देशों के स्थाई अनुसंधान स्टेशन हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News