ऑस्ट्रेलिया से विवादास्पद समझौते के तहत 50 शरणार्थियों का अमरीका में होगा पुनर्वास

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:41 PM (IST)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आज कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विवादास्पद समझौते के तहत पहले 50 शरणार्थियों का अमरीका में पुनर्वास होगा। 


कुछ दिन के अंदर यह अधिसूचित कर दिया जाएगा कि प्रशांत द्वीप के शिविरों में कई वर्ष से रह रहे ये शरणार्थी वहां से रवाना होंगे। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का प्रशासन ऑस्ट्रेलिया के 1,250 शरणार्थियों को अपने देश में स्वीकार करने पर सहमत हुआ था। अधिकतर शरणार्थी ईरान, अफगानिस्तान और श्रीलंका से हैं।  

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौता को ‘‘बकवास’’ बताया था, हालांकि वह इन शरणार्थियों को ‘‘गहन जांच’’ के बाद रखने पर सहमत हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा कि नाउरू और पापुआ न्यू गिनी जैसे गरीब देशों में रखे गए करीब 50 शरणाॢथयों के पहला जत्थे को ऑस्ट्रेलिया जल्द अधिसूचित करेगा कि अमरीका ने उन्हें स्वीकार कर लिया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News