पाकिस्तान के रहोकी इलाके में हिंदुओं पर हमला, 12 पुरुषों-महिलाओं समेत बच्चे घायल
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:05 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला हैदराबाद, सिंध के रहोकी इलाके का सामने आया है।
रहोकी इलाके में सत्संग के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू बागड़ी समुदाय के लोगों पर सांप्रदायिक हमले की खबर है। इस हमले में 12 पुरुषों, महिलाओं समेत बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।