काबुल मस्जिद हमला, 4 की मौत ,आठ घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 03:09 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार रात दो आत्मघाती हमलावरों ने एक मस्जिद पर हमला कर दिया, जिसमें 4 लोगों की मौत और 7 से ज्यादा घायल हो गए। 


मीडिया खबर मुताबिक, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिब दानिश ने बताया कि यह हमला शिया बहुल इलाके में एक मस्जिद परिसर में किया गया। तीन हमलावरों ने अल-जाहरा मस्जिद परिसर में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद वे परिसर में स्थित रसोईघर में घुस गए । बाद में उनमें से एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया और दो अन्य को सुरक्षा बलों ने मार गिराया ।

उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन नागरिक और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है वहीं 4 नागरिक और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आतंकवादी संगठन आईएस ने अपने न्यूज एजेंसी अमाक के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया जिसमें 30 अधिक लोगों की मौत हुई थी और इस हमले की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News