ब्राजील जेल दंगे में 57 कैदियों की मौत, 16 का सिर धड़ से अलग किया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 12:26 PM (IST)

रियो डि जिनेरियोः उत्तर ब्राजील की अल्टामिरा जेल में संगठित अपराध समूहों के बीच संघर्ष में दूसरे कैदियों ने कम से कम 57 कैदियों की हत्या कर दी। इनमें से 16 कैदियों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए। 

PunjabKesari

पैरा स्टेट जेल के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रियो डि जिनेरियो के कोमांडो वर्मेलो और स्थानीय आपराधिक समूह ‘कोमांडो क्लासे ए' के बीच सुबह सात बजे संघर्ष शुरू हो गया। बयान में बताया गया है कि (कोमांडो क्लासे ए) के सदस्यों ने जेल के उस सेल में आग लगा दी जहां (कोमांडो वर्मेलो) के सदस्यों को रखा गया था।

PunjabKesari

राज्य जेलों के प्रमुख जारबस वास्कोनसेलोस ने कहा कि कैदियों को पुरानी कंटेनर इकाइयों रखा गया था और उसमें आग तेजी से फैल गई। इस इकाइयों को जेल जैसा बनाया गया था जबकि एक अन्य इमारत निर्माणाधीन है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग के कारण पुलिस कई घंटों तक इमारत में नहीं घुस पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News