गाजा में स्कूल बना श्मशान, इजरायली हमले में जिंदा जल गए 39 फिलीस्तीनी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:33 PM (IST)

International Desk: गाजा शहर में एक स्कूल पर रात में हुए इजराइली हमले में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिस स्कूल पर इजराइल ने हमला किया, उसमें लोगों ने शरण ली हुई थी। इस बीच अरब मध्यस्थ, हमास के साथ युद्ध को समाप्त करने के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। प्रस्ताव में पांच से सात वर्ष का संघर्ष विराम और सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल है। इस हमले पर इजराइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। हमले में कई टेंटों में आग लग गई, जिससे लोग जिंदा जल गए।

 

सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है क्योंकि उसके लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हुए हैं। इस बीच फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने कहा कि गाजा में खाद्य पदार्थों सहित सभी आयातों पर इजराइल की सात सप्ताह लंबी नाकेबंदी ‘असहनीय' है। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने युद्ध जारी रखने के ‘इजराइल के बहाने खत्म करने के लिए' हमास से बंधकों को रिहा करने का आह्वान किया।

 

उन्होंने एक भाषण के दौरान कठोर भाषा का इस्तेमाल करते हुए हमास से हथियार छोड़ने का आह्वान करते हुए अपनी मांगों को दोहराया। मिस्र और हमास के अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मिस्र और कतर अब भी युद्ध विराम प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं, जिसमें पूरे क्षेत्र से इजराइली सेना की वापसी और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है। युद्ध विराम वार्ता में शामिल रहे ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह इजराइल के रुख का पूर्ण समर्थन करता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News