म्यांमार: सीमा चौकियों पर रोहिंग्या उग्रवादियों का हमला, 32 की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 03:59 PM (IST)

यंगून: म्यांमार के राखिन प्रांत में सुदूरवर्ती सीमा चौकियों पर कथित रोहिंग्या उग्रवादियों के हमले में म्यांमार सुरक्षा बलों के 11 कर्मियों समेत कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। सेना के कमांडर इन चीफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 


कमांडर इन चीफ मिन आंग हलांग ने फेसबुक पर कहा,‘एक सैनिक और 10 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।’ उन्होंने बताया कि लड़ाई अब भी जारी है जिसमें 21 उग्रवादी भी मारे गए हैं। वहीं, स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार तड़के करीब 150 उग्रवादियों ने 20 से अधिक पुलिस चौकियों पर हमला किया। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। धार्मिक घृणा के चलते बंटे तटीय देश में पिछले साल अक्टूबर से चल रही हिंसा में यह सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News