तिब्बत में 6.9 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 08:31 AM (IST)

बीजिंग: अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित तिब्बत के न्यिंगची क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई।  चाइना अर्थक्वेक नेटवक्र्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप सुबह छह बजकर 34 मिनट ( बीजिंग के समयानुसार) पर आया।   

चीन की सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।  तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में उसी स्थान के आसपास सुबह 8:31 बजे (बीजिंग के समयानुसार) 5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।  दूसरे भूकंप की गहराई जमीन से 6 किलोमीटर नीचे थी।  भूकंप में फिलहाल किसी के हताहत होने और नुकसान की खबरें प्राप्त नहीं हो सकी हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News