पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट, 8 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 08:47 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में फंटियर कोर के एक काफिले को निशाना बनाकर आज किये गए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम आठ व्यक्तियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। यह हमला शहर में जिला अदालत के पास स्थित सिविल लाइंस क्षेत्र में हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कम से कम आठ व्यक्तियों की मौत हो गई जिसमें छह नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।   

 
अधिकारी ने कहा कि परोक्ष रूप से यह एक आत्मघाती हमला था लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान चलाया। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट में 25 लोग घायल हुए हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फ्रंटियर कोर के एक काफिले को निशाना बनाया गया। गत जनवरी में एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा में एक पोलियो टीकाकरण केंद्र के बाहर स्वयं को विस्फोट करके उड़ा लिया था जिसमें कम से कम 15 व्यक्ति मारे गए थे। मारे गए लोगों में मुख्य तौर पर पुलिसकर्मी थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News