प्लेन में मचा हड़कंप, जब विमान उड़ा रहे पायलट की हुई मौत

Tuesday, Oct 06, 2015 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली: फिनिक्स से बोस्टन जा रही अमेरिकी एयरलाइंस के एक फ्लाइट में उस समय हाहाकार मच गई, जब उड़ान के दौरान ही पायलट की मौत हो गई। इसके बाद सहायक पायलट ने किसी तरह फ्लाइट को कंट्रोल में लेकर विमान को सही सलामत लैंड कराया।

जानकारी के मुताबिक, एयरक्राफ्ट, एयरबस-ए 320 में 147 यात्री और पांच क्रू मेंबर्स सवार थे। पायलट की मौत के बाद विमान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उतारा गया। हालांकि अमेरिकन एयरलाइंस ने जारी एक बयान में पायलट की मौत के बारे में ज्यादा सूचना नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर कहा कि दुर्भाग्यवश, हमारे पायलट की मौत हो चुकी है। हम इस घटना से बहुत दुखी हैं। हम अपने पायलट के परिवार की देखभाल पर ध्यान दे रहे हैं। 

Advertising