अमरीका ने अफगानिस्तान में हमलों को लेकर पाकिस्तान को दी चेतावनी

Monday, Aug 31, 2015 - 09:26 AM (IST)

इस्लामाबाद:अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने अफगानिस्तान में हुए हाल के हमलों को लेकर पाकिस्तानी राजनीतिज्ञों एवं सैन्य नेताओं को चेतावनी दी है ।अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बताया कि राइस ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अक्टूबर को अमरीका आने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा का निमंत्रण भी सौंपी।

राइस ने पाकिस्तान की यात्रा तब की है जब उसका अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान और भारत के साथ तनाव का माहौल है। इससे पाकिस्तान को दिया जानेवाला 30 करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता राशि पर भी अनिश्चितता है।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अगर पाकिस्तान हाल ही में अफगानिस्तान में हुए घातक हमलों के जिम्मेदार हक्कानी नेटवर्क के विरुद्ध पर्याप्त कदम नहीं उठाता है तो अमरीका इस पैसे को वापस भी ले सकता है ।उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में इस महीने हुए आतंकवादी हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।  

 
Advertising