मिस्र मे संसदीय चुनाव 18-19 अक्टूबर से शुरु

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 09:11 AM (IST)

काहिरा :मिस्र में लंबे समय से प्रतीक्षित संसदीय चुनाव दो चरणों में 18-19 अक्टूबर से शुरु हो जाएगे ।चुनाव आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 22-23 नवंबर को होगा । पहले चरण का मतदान मार्च में शुरु हुआ था लेकिन अदालत द्वारा चुनाव को असंवैधानिक ठहराए जाने के बाद इसमें देरी हुई।  

उल्लेखनीय है कि मिस्र में जून 2012 से ही बिना किसी संसद के सरकार है । 2011 में तानाशाह होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था । पहली बार लोकतांत्रिक रूप राष्ट्रपति चुने गए इस्लामिक नेता मोहम्मद मुर्सी की सरकार को वर्ष 2013 में व्यापक विरोध के बाद अपदस्थ कर दिया गया था । इसके बाद सेना प्रमुख अब्देल फतेह अल-सीसी राष्ट्रपति बनाए गए थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News