रक्षक बने भक्षक, 11 साल की मासूम से किया रेप!

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2015 - 05:24 PM (IST)

वॉशिंगटन: सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में तैनात यूनाइटेड नेशंस पीस कीपिंग फोर्स (शांति सेना) के सैनिकों पर फिर यौन शोषण का आरोप लगा है। पिछले तीन महीनों में इन पर इस तरह के 13 आरोप लग चुके हैं। शांति सेना पर लगते इन आरोपों से परेशान यूएन महासचिव बान की मून ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि अब बहुत हो चुका। हर चीज की एक हद होती है। 

यूएन के रूल्स के मुताबिक, अगर शांति सेना का कोई सैनिक यौन शोषण के मामलों में दोषी पाया जाता है, तो उस पर उसी देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई होती है, जहां का वह सैनिक है। यूएन पीस कीपिंग फोर्स के डिप्टी चीफ डायने कार्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा, पिछले तीन महीनों में यौन हमलों के मामलों में तेजी आई है, जोकि बहुत ही चिंता की बात है। इनमें से एक बच्ची की उम्र तो केवल 11 साल है।

बता दें कि यूएन पीस कीपिंग फोर्स में 12 हजार सैनिक हैं और सेंट्रल अफ्रीका में इसने अफ्रीकी यूनियन मिशन से चार्ज लिया था। ये फोर्स पिछले एक साल से मध्य अफ्रीका में तैनात है। रेप और यौन शोषण के सबसे ज्यादा मामले सेंट्रल अफ्रीकी देश कांगो में सामने आए हैं, जिसकी जांच भी शुरू हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News