मोदी ने उज्बेक राष्ट्रपति से आतंकवाद, अफगानिस्तान मुद्दों पर चर्चा की

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2015 - 10:12 PM (IST)

ताशकंद : मध्य एशिया की पहली यात्रा पर उजबेकिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां उज्बेक राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव से द्विपक्षीय और अफगानिस्तान सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये। मध्य एशिया और रूस की आठ दिवसीय यात्रा के पहले चरण में उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचने पर मोदी का उनके उज्बेक समकक्ष शवकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव ने हवाई अड्डे पर पारंपरिक स्वागत किया।  

मोदी और करीमोव के बीच हुई बातचीत के दौरान सामरिक, आर्थिक और उर्जा क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने के अलावा अफगानिस्तान की स्थिति सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों की समीक्षा की गई। दोनों देशों ने विदेश कार्यालय, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। संयुक्त संवाददाता समेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ मैंने उजबेकिस्तान से अपनी यात्रा शुरू की है जो भारत के लिए इस देश के महत्व को दर्शाता है, न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे एशिया के लिए। राष्ट्रपति करीमोव और मैंने भारत और उजबेकिस्तान के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाने की विभिन्न पहलों पर चर्चा की। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News