नेपाल के बाद ब्रिटेन में भी भूकंप के झटके

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 05:45 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में आज 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। ब्रिटिश जियोलाजिकल सर्वे (बीजीएस) के भूकंपवैज्ञानिकों ने रैम्सगेट समेत अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए भूकंप के झटके की पुष्टि की है। संगठन ने ट्वीट किया, ‘सैंडविच, केंट के समीप 4.2 तीव्रता का भूकंप।’

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अब इसकी पुष्टि हो चुकी है कि ईस्ट केंट के कुछ हिस्से रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुए।’ बीजीएस ने कहा कि केंट में आए इस तरह के सामान्य तीव्रता का भूकंप ब्रिटेन में करीब हर दो वर्ष में और दुनिया मेें एक वर्ष में करीब 4,500 बार आता है। पुलिस ने कहा, ‘हमें ईस्ट केंट में लोगों द्वारा महसूस किए गए झटके की खबर के बारे में पता है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News