नेपाल भूकंप: मौत का आंकड़ा 7000 के पार, मृतकों में 19 भारतीय भी

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2015 - 08:37 AM (IST)

काठमांडू: नेपाल गत शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के झटकों से हिल गया जिससे भूस्खलन भी आया। 5.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र गोरखा जिले का बरपाक गांव था। यह गांव पिछले शनिवार के विनाशकारी भूकंप के केंद्र के पास ही है। आपको बता दें कि पिछले शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.9 थी।

वहीं पिछले दिनों आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 7176 तक पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक मरने वाले में 19 भारतीय भी शामिल हैं। नेपाल में राहत कार्य जारी है लेकिन कई इलाकों में अभी भी लोगों तक राहत सामग्री नहीं पहुंचने कारण उनमें खासा रोष भी है।

काठमांडू घाटी के कई क्षेत्र जरूरी खाद्य सामग्री से अब भी वंचित हैं, इससे लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि खाने-पीने की जो चीज 20 रुपए की है, वह अब 50 रुपए में उपलब्ध है। खाद्य और राहत सामग्री के वितरण में कोई पारदर्शिता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News