6 साल की बच्ची का नाम बना मुसीबत, कोर्ट ने दिया बदलने का आदेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 04:05 PM (IST)

बीजिंगः क्या किसी के नाम से भी किसी को आपत्ति हो सकती है। चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया और कोर्ट ने नाम बदलने का फैसला सुना दिया। 

पूर्वी चीन के शानडोंग प्रांत की लिक्सिया जिला पीपल्स कोर्ट ने  एक पिता को अपनी 6 साल की बच्ची का नाम बदलने का आदेश दिया है।दरअसल, मामला कुछ यूं था कि एक व्यक्ति ने अपनी 6 साल की पुत्री का नाम ''बेई यान युन ई'' रखा तो पुलिस ने इसे एक काव्यात्मक और असामान्य नाम मानते हुए रजिस्ट्रेशन नहीं किया।

परेशान होकर बच्ची के पिता ने पुलिस पर ही केस कर दिया। वहीं कोर्ट ने भी बच्ची के नाम को अवैध मानते हुए बच्ची के पिता को इसे जल्द बदलने का आदेश दिया है।

कोर्ट का ये आदेश चीन में बनाए गए उन नियम के आधार पर आया है, जिसमें कहा गया है कि अभिभावक बच्चों के नाम नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पर रखें, जिससे आधुनिक या अपरंपरागत नाम रखने की प्रवृत्ति ना बढ़े। साल 2009 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने पुत्र का नाम अंग्रेजी के ''सी'' अक्षर पर रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News