ISIS ने फिर दिखाई क्रूरता, सैकड़ो सैनिकों को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 01:05 PM (IST)

बगदाद: खूंखार आंतकी सगठन ISIS एक बार फिर से सैकड़ो लोगो को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, ईराक और सीरिया में तबाही मचाने वाले खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अनबर प्रांत में फल्लुजाह के निकट एक बांध पर कब्जा जमा लिया और कम से कम 127 सैनिकों की हत्या कर दी।

अनबर प्रांत के उप प्रमुख फलेह अल इस्सावी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने बांध पर कब्जा जमाने के साथ साथ फर्स्ट आर्मी डिवीजन के कमांडर की भी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने 127 सैनिकों की भी हत्या कर दी।

ईराक के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ईराकी सेना ने थरथार बांध को अपने कब्जे में लेने के लिए सैन्य अभियान चलाया था। यह बांध थरथार और हबानिया झीलों के पानी को नियंत्रित करता है जो तिगरिस नदी में गिरती हैं। 

आपको बता दें कि आई.एस. पहले भी कई सैनिकों और मासूम लोगों को दिल दहला देने वाली दर्दनाक सजा दे चुका हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News