पाक की मदद से होगा कश्मीर में जिहाद: सईद

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 04:18 AM (IST)

इस्लामाबाद : भारत के खिलाफ अपनी जहरीली बयानबाजी के लिए कुख्यात प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने स्वीकार किया है कि उसका संगठन जम्मू कश्मीर में जिहाद चलाने में पाकिस्तानी सरकार और सेना की पूरी मदद करता है ।  सईद ने एक खबरिया चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ‘ हम पाक सरकार और पाक सेना को कश्मीर के लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों में पूरी मदद करते हैं। हम इसे जेहाद कहते हैं ।’  सईद ने अपने इस नए बयान में सार्वजिनक रूप से पाकिस्तानी सेना को भी जम्मू कश्मीर में दहशत फैलाने वाले के रूप में चिह्नित किया है।

हाफिज सईद ने यह टिप्पणी कश्मीर के अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की गिरफ्तारी के मुद्दे पर बातचीत के दौरान की । मसर्रत को कल ही सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।  जम्मू कश्मीर में गत 15 अप्रैल को मसर्रत ने श्रीनगर में आयोजित एक रैली में पाकिस्तान और सईद के समर्थन में नारे लगाए थे। उधर आज राज्य सरकार ने कश्मीर घाटी के कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद करने का आदेश दिया। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता को सैयद अली शाह गिलानी को पहले ही नजरबंद कर दिया गया था और आज उसके उदारवादी धड़े के नेता मीरवायज उमर फारूख को भी नजरबंद कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News