वैज्ञानिकों को मंगल पर मिला कुछ़ खास

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 05:13 AM (IST)

लंदन: वैज्ञानिकों को मंगल पर भूजल की मौजूदगी के नये साक्ष्य मिले हैं। साथ ही, यह भी कहा गया है कि पृथ्वी के पर्यावरण जैसी परिस्थितियां सूक्ष्मजीवों के पनपने के लिए अनुकूल रही होगी। शोधकर्ताओं ने मंगल पर फिरसोफ क्रेटर इलाके में अरबिया टेरा के ‘इक्वीटोरियल लेयर्ड डिपोजिट’ ईएलडी की जांच की ताकि उसकी संरचना और जीवन योग्य संभावित वातावरण को समझा जा सके।   

पठार पर ईएलडी में कच्चा टीला, समतल डिपोजिट निक्षेप और आड़े तिरछे टीले वाले मैदान हैं। इटली स्थित इंटरनेशनल रिसर्च स्कूल ऑफ प्लेनेटरी साइसंज की मोनिका पोंडेरेली और उनके सहकर्मियों ने इन टीलों की व्याख्या छोटे ‘स्प्रिंग सतह या चट्टान से पानी का प्राकृतिक प्रवाह डिपोजिट निक्षेप’ के रूप में की है जबकि समतल डिपोजिट की व्याख्या ‘प्लाया’ और आड़े तिरछे टीले वाले मैदानों की व्याख्या एऑलिअन वातोढ़ के रूप में की है।   
 
उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भूजल का उतार चढ़ाव एएलडी डिपोजिट को नियंत्रित करने के लिए बड़ा कारण है। ‘स्प्रिंग’ और प्लाया डिपोजिट जलीय चक्र की संभावित मौजूदगी का संकेत देता है जिसने शून्य से उपर के सतह के तापमान पर भूजल के नीचे से उपर उठने में योगदान दिया होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News