पाकिस्तान में मिराज लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 10:02 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज एक मिराज लड़ाकू विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम दो लोगों की मृत्यु हो गयी।  पाकिस्तान वायु सेना :पीएएफ: ने कहा कि फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान डेरा इस्माइल खान शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।  अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में दो लोग मारे गये हैं।

पीएएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान वायुसेना खेद के साथ एक नियमित परिचालन प्रशिक्षण अभियान के दौरान पीएएफ के एक मिराज विमान के दुर्र्घटनाग्रस्त होने की सूचना देता है।’’दुर्घटनाग्रस्त विमान को ढूंढऩे एवं बचाव के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। साथ ही वायुसेना मुख्यालय ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के गठन का आदेश दिया है।  दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन एेसा लग रहा है कि यह किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News