अमरीका में इस्राइली नागरिक IS हमलावरों को प्रशिक्षित करने के आरोप में गिरफ्तार

Thursday, Jun 14, 2018 - 06:20 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि विस्कॉन्सिन में रह रही एक इस्राइली महिला को इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध लड़ाकुओं को प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर अरंडी बीज को पकाने की विधि सिखाने तथा बम , विष एवं आत्मघाती जैकेट बनाने पर आधारित किताबों का एक संग्रह पास रखने का आरोप है।

विस्कॉन्सिन के कुडाही में बुधवार को 45 वर्षीय तलाकशुदा महिला वहेबा इसा डायस की गिरफ्तारी के बाद न्याय विभाग ने उस पर इस्लामिक स्टेट को हथियार बनाने संबंधी सामग्री उपलब्ध कराके सहयोग प्रदान करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि पिछले छह महीने में वह पहली ऐसी व्यक्ति है जिस पर इस हिंसक जिहादी समूह को सहयोग करने का आरोप लगा है। उस पर लगाए गए आरोप के मुताबिक , डायस 1992 से अमरीका में वैधानिक रूप से रह रही है।

उसके सोशल मीडिया पर कई सारे अकाउंट हैं , जिसका इस्तेमाल वह इस्लामिक स्टेट का प्रचार तथा समूह के लिए भर्ती में मदद के लिए करती थी। वह डिजिटल पुस्तकालय भी चला रही थीं , जिसमें बम , हथियार , विष और आत्मघाती जैकेट बनाने संबंधी जानकारियों पर आधारित किताबें शामिल थीं। 
 

Punjab Kesari

Advertising