इमरान खान का पाक आर्मी चीफ पर प्रहार, बोले- आसिम मुनीर ‘सबसे दमनकारी तानाशाह’!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:50 PM (IST)
International Desk: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर तीखा हमला बोलते हुए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें देश के इतिहास में ‘‘सबसे दमनकारी तानाशाह'' और ‘‘मानसिक रूप से अस्थिर'' व्यक्ति करार दिया है। खान (73) अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं। खान के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल से मंगलवार को किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘‘आसिम मुनीर पाकिस्तान के इतिहास के सबसे दमनकारी तानाशाह और मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति हैं। उनके ‘शासन' में अत्याचार की सीमा अभूतपूर्व है... सत्ता की लालसा में मुनीर कुछ भी करने को तैयार हैं।''
खान ने इस्लामाबाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा सीधी गोलीबारी में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौत और मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पर पुलिस की कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि ‘‘ये त्रासदियां सत्ता के अंधाधुंध इस्तेमाल के सबसे बड़े उदाहरण हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी ऐसी चीज है जिसकी कोई सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता। किसी भी अन्य दौर में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की क्रूरता नहीं देखी गई।''
खान ने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को उन पर दबाव बनाने मात्र के लिए एकांत कारावास में रखा गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान ने कहा, ‘‘हम गुलामी से ज्यादा मौत पसंद करते हैं। आसिम मुनीर मुझ पर और मेरी पत्नी पर हर तरह का अन्याय कर रहे हैं। किसी भी राजनेता के परिवार को ऐसी क्रूरता का सामना नहीं करना पड़ा। मैं एक बार फिर साफ कर देना चाहता हूं कि चाहे वह (मुनीर) कुछ भी कर लें, मैं उनके आगे नहीं झुकूंगा।''
