अमरीका में हुआ यदि कोई आतंकी हमला तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे पाक: हक्‍कानी

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 04:20 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि यदि भविष्य में अमरीका में कोई बड़ा आतंकी हमला होता है तो यह दोनों देशों के रिश्तों पर बुरा प्रभाव डालेगा।यदि अमरीका में कोई आतंकी हमला होता है तो अमरीका पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।


यूएस इंस्टिट्यूट ऑफ पीस में हुई इस बातचीत में मौजूद अमरीका में दक्षिण एशिया मामलों की जानकार लीजा कर्टिस ने भी इस बात से इत्तफाक जताया है।अमरीकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के पूर्व सहायक सचिव रॉबिन रेफेल से हुई बातचीत के दौरान दोनों अधिकारियों ने आतंकी संगठन आई.एस पर भी चर्चा की गई।रॉबिन का कहना था कि यदि पाक सरकार ट्रंप की बनाई नीतियों और फैसलों का समर्थन करेगी तो हो सकता है कि अमरीका से पाक को मिलने वाली सैन्य राशि में इजाफा भी हो जाए।कर्टिस का यह भी कहना था कि पाकिस्तान चाहे तो अमेरिका के साथ भविष्य में संबंधों को बेहतर किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News