अमेरिका के फिलाडेल्फिया में फिर गोलीबारी, 2 की मौत, 8 घायल
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) की समस्या लगातार गहराती जा रही है। आए दिन ही देश के पब्लिक और प्राइवेट प्लेसेस से गोलीबारी की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी तरह का एक और दुखद मामला सोमवार देर रात पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया शहर के फेयरमाउंट पार्क में सामने आया है।
रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर पॉपलर ड्राइव और लेमन हिल ड्राइव के इंटरसेक्शन पर भीड़ पर गोलीबारी हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: नाबालिग भांजे के प्यार में पागल हुई मामी, अवैध संबंध बनाकर बोली- मेरा पति है ये मैं इसके साथ ही...
8 लोग घायल, जांच शुरू
इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस गोलीबारी को किसने अंजाम दिया था और इसके पीछे क्या वजह थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: लालू के घर गूंजी किलकारियां, दूसरी बार पापा बने तेजस्वी, बुआ ने रखा यह खास नाम
अमेरिका में नहीं थम रहा गन वॉयलेंस का सिलसिला
अमेरिका में गन वॉयलेंस में कमी नहीं आ रही है। यह एक लंबे समय से चली आ रही परेशानी है जिसके दलदल में अमेरिका धंसा हुआ है। अमेरिका में गन खरीदना भारत में सब्जी खरीदने जितना ही आसान है क्योंकि वहाँ बंदूक की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। इसी वजह से अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं जिससे इस गंभीर सामाजिक समस्या पर बहस और चिंता लगातार बनी हुई है।