अमेरिका में एंडी म्यूड्रिक बनीं दूसरी समलैंगिक न्यायाधीश

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 10:24 AM (IST)

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है और वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी व्यक्ति होंगी।

 

पुनर्वास विभाग की मुख्य उप निदेशक एंडी म्यूड्रिक (58) सैक्रेमैंटो काउंटी सुपीरियर अदालत में अपनी सेवाएं देंगी। इससे पहले साल 2010 में एलमेडा सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश विक्टोरिया कोलाकोस्की पहली समलैंगिक न्यायाधीश बनी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News